Q.1 आहड़ सभ्यता में मिले बर्तनों का रंग कौनसा है ?
Ans. भूरा व लाल
Q.2 कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का उपयोग करते थे ?
Ans. सैन्धव
Q.3 किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
Ans. नगर
Q.4 बड़ी मात्रा में मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां से प्राप्त हुई हैं ?
Ans. नगर
Q.5 शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए ?
Ans. नगरी
Q.6 गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
Ans. ताम्र सभ्यता
Q.7 रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans. गोविन्द राय
Q.8 राजस्थान का कौनसा दुर्ग कायनगिरी के नाम से जाना जाता है ?
Ans. जालौर दुर्ग
Q.9 बनी - ठनी पेंटिंग शैली का संबंध किस शहर से है ?
Ans. किशनगढ़
Q.10 जीण माता का मंदिर कहां स्थित है ?
Ans. सीकर
Q.11 बीकानेर के 'राठोरान री ख्यात' के लेखक कौन है ?
Ans. दयालदास
Q.12 तारागढ़ का किला कहां स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.13 भरतपुर का संबंध किस राजघराने से है ?
Ans. जाट
Q.14 जैसलमेर का गुंडाराज के लेखक कौन है ?
Ans. सागरमल गोपा
Q.15 मीराबाई के पति का नाम क्या था ?
Ans. भोजराज
Q.16 शेखावाटी क्षेत्र का प्रमुख नृत्य है ?
Ans. गीदड़
Q.17 बादशाह का मेला कहां लगता है ?
Ans. ब्यावर
Q.18 चौरासी खंभों वाली छतरी कहां स्थित है ?
Ans. बूंदी
Q.19 ऊंट के बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है ?
Ans. पाबूजी
Q.20 गोगुंदा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. उदयपुर
Q.21 आनासागर कहां स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.22 जोधपुर से पहले राठौड़ों की राजधानी कहां पर थी ?
Ans. मंडोर
Q.23 तराइन के प्रथम युद्ध का परिणाम क्या रहा ?
Ans. पृथ्वीराज चौहान की विजय
Q.24 हल्दीघाटी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. राजसमंद
Q.25 राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी को राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1983 में
Q.26 मूसी महारानी की छतरी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. अलवर
Q.27 बापा रावल का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans. कालभोज
Q.28 किसने पिछोला झील का निर्माण करवाया था ?
Ans. बनजारे ने
Q.29 सन् 1576 ई. में हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans. राजा मानसिंह
Q.30 राजा मानसिंह ने आमेर के महल का निर्माण कब करवाया था ?
Ans. सन् 1592 ई. में
Q.31 8 जून 1576 को कौनसा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया ?
Ans. हल्दीघाटी
Q.32 राजस्थान में बाला दुर्ग किस जिले में स्थित है ?
Ans. अलवर
Q.33 राजस्थान में चांदी के गोले दागने हेतु चर्चित दुर्ग कौनसा है ?
Ans. चूरू का किला
Q.34 मिर्जा राजा मानसिंह का संबंध किस वंश से है ?
Ans. कच्छवाह
Q.35 राजस्थान राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं ?
Ans. श्री गंगानगर
Q.36 राजस्थान राज्य का सबसे गर्म जिला कौनसा है ?
Ans. चूरू
Q.37 राजस्थान राज्य का सबसे पूर्वी जिला है ?
Ans. धौलपुर
Q.38 राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पदमा डेयरी किस जिले में स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.39 कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान में कहां लगाया गया है ?
Ans. पदमपुर [ गंगानगर ]
Q.40 दीनबंधु मॉडल का संबंध किससे है ?
Ans. बायोगैस ऊर्जा से
Q.41 राजस्थान राज्य की इकाई ऑयल इंडिया का कार्यालय स्थित हैं ?
Ans. बीकानेर
Q.42 सरिस्का अभ्यारण को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1990 में
Q.43 राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है ?
Ans. गोडावन
Q.44 महारानी कॉलेज कहां स्थित है ?
Ans. जयपुर
Q.45 राजस्थान में मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है ?
Ans. किशनगढ़
Q.46 श्री तेजाजी धाम सुरसुरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.47 उदयपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा है ?
Ans. मेवाड़ी
Q.48 राजस्थान में झिलो की नगरी किस शहर को कहा जाता है ?
Ans. उदयपुर
Q.49 पांचना बांध किस जिले में स्थित है ?
Ans. करौली
Q.50 सेवन घास किस जिले में पाई जाती है ?
Ans. जैसलमेर
Q.51 अंता पावर प्लांट किस प्रकार का है ?
Ans. गैस
Q.52 राजस्थान के किन दो जिलों में होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
Ans. बांसवाड़ा व डूंगरपुर
Q.53 राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य से लगती है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.54 राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा की कुल कितनी लंबाई है ?
Ans. 5920 कि. मी.
Q.55 राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?
Ans. रैडक्लिप रेखा
Q.56 राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश को स्पर्श नहीं करती हैं ?
Ans. सिरोही
Q.57 राजस्थान के किस जिले का मुख्यालय सर्वाधिक पाक सीमा के नजदीक है ?
Ans. श्रीगंगानगर
Q.58 राजस्थान की किस जिले की सीमा सर्वाधिक आठ जिलों में लगती हैं ?
Ans. पाली
Q.59 राजस्थान राज्य का एकमात्र ऐसा जि
ला जिसमें एक भी उप तहसील नहीं है ?
Ans. पाली
Q.60 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान राज्य में कितने जिले थे ?
Ans. 25 जिले
Q.61 राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावन को राज्य पक्षी घोषित किस वर्ष किया गया ?
Ans. सन् 1981 में
Q.62 राजस्थान के राज्य पशु चिंकारा को राज्य पशु कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1981 में
Q.63 राजस्थान के जिला बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को क्या कहते हैं ?
Ans. मेवल
Q.64 काठल किस नदी के आसपास के क्षेत्र को कहा जाता है ?
Ans. माही
Q.65 राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौनसा है ?
Ans. माउंट आबू
Q.66 राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौनसा है ?
Ans. झालावाड़
Q.67 राजस्थान मे सबसे कम वर्षा किस जिले में होती है ?
Ans. जैसलमेर
Q.68 चित्तौड़ जिले के निर्माता शासक चित्रागंद का संबंध किस राजवंश से है ?
Ans. मोरी
Q.69 राजा रायसिंह राठौर द्वारा बनाया गया जूनागढ़ दुर्ग राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. बीकानेर
Q.70 पोथीखाना चित्रकला संग्रहालय कहां स्थित है ?
Ans. जयपुर
Q.71 रागमाला का चित्र किस चित्र शैली का है ?
Ans. अलवर शैली का
Q.72 राजस्थानी लोक कला में कपड़ों पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं ?
Ans. पटचित्र
Q.73 राजस्थानी लोक चित्र शैली में 'पाने' क्या है ?
Ans. कागज पर चित्रण
Q.74 पिछवाइयों के चित्रण का मुख्य विषय है ?
Ans. श्री कृष्ण लीला
Q.75 पट चित्रण को राजस्थानी में क्या कहा जाता है ?
Ans. फड़
Q.76 मोरध्वज व निहालचंद किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
Ans. किशनगढ़ शैली
Q.77 कौनसा चित्रकार भैंसों के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
Ans. परमानंद चोयल
Q.78 कौनसा चित्रकार भीलो के चितेरे के रूप में विख्यात है ?
Ans. गोवर्धन लाल बाबा
Q.79 किस चित्र शैली में पीला रंग प्रधान रहा है ?
Ans. बीकानेर शैली
Q.80 राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती है ?
Ans. मेवाड़ शैली
Q.81 ऊट की खाल पर किया गया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता है ?
Ans. बीकानेर शैली
Q.82 किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा है ?
Ans. आमेर शैली
Q.83 किस राजस्थानी रियासत में प्रधानमंत्री को 'मुसाहिब' कहा जाता था ?
Ans. जयपुर रियासत
Q.84 नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर की जनता को जागृत करने के लिए किस वर्ष की गई थी ?
Ans. सन् 1934 में
Q.85 मिहिर भोज का राज्यारोपण कब हुआ था ?
Ans. सन् 836 ई. में
Q.86 सन् 967 ई. में किस वंश द्वारा आमेर राज्य की स्थापना की गई थी ?
Ans. कछावाहा वंश
Q.87 सन् 967 ई. में कछावाहा वंश के किस शासक ने आमेर राज्य की स्थापना की थी ?
Ans. धोलाराय
Q.88 पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
Ans. नव पाषाण काल
Q.89 जैसलमेर में सागरमल गोपा का देहांत कैसे हुआ था ?
Ans. हत्या कर दी गई थी
Q.90 वंश भास्कर के रचयिता कौन है ?
Ans. सूर्यमल्ल मिश्रण
Q.91 राजस्थान के किस जिले में चिरवा अभिलेख है ?
Ans. उदयपुर
Q.92 कौन हड़प्पा सभ्यता के उत्खनन कर्ता है ?
Ans. उदयपुर
Q.93 राजस्थान में गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
Ans. कांतली
Q.94 राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती सभ्यता के नाम से जाना जाता है ?
Ans. आहड़ सभ्यता
Q.95 राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
Ans. 30 मार्च
Q.96 राजस्थान में कालीबंगा किस जिले में है ?
Ans. हनुमानगढ़
Q.97 सहायक संधि का जन्मदाता कौन था ?
Ans. लॉ - वेलेजली
Q.98 राजस्थान के किस जिले में नीमूचाणा है ?
Ans. अलवर
Q.99 किसी व्यक्ति द्वारा सम्प सभा की स्थापना की गई ?
Ans. गोविंद गुरु
Q.100 किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों के साथ संधि की थी ?
Ans. करौली
0 Comments
Comment Related Post
Emoji