How To Balance Chemical Equations in Hindi Notes रासायनिक समीकरण को संतुलित कैसे करते हैं ? हिंदी नोट्स




Chemistry Hindi Notes

Hello friends... How are you ? 

Welcome to my blog MGS Gyan Books.




दोस्तों, आज मैं बहुत दिनों के बाद कुछ ऐसे विषय पर पोस्ट करने जा रहा हूँ जिससे क्लास 9/10 के विद्यार्थियों को जान लेना आवश्यक है। मै समझता हूं कि बहुत ही जरूरी हैं।
हमने इस ब्लॉग पर अब तक बहुत से पोस्ट को लिखा है जिसे आप सभी ने पढ़ा और पसंद भी किया है। करेंट अफेयर्स, पर्यावरण अध्ययन, क्विज, Gk, विज्ञान ऐसे ही बहुत से सरकारी नौकरियों के एग्जाम को आसानी से किया जा सके। अबतक इससे संबंधित पोस्ट किया जा चुका है।



दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की किसी भी रासायनिक प्रतिक्रिया / समीकरणों को कैसे संतुलित (balance) करते हैं?

कितने लोग तो विज्ञान को कठिन समझकर छोड़ देते हैं।
तो अब चलिए जानते हैं कि रासायनिक प्रतिक्रिया / समीकरणों को कैसे संतुलित (balance) करते हैं-
दोस्तों, इससे पहले की आप समीकरणों को संतुलित करें, जो में बताने जा रहा हूं।

 नियम

इसमे आपको पहले धातु (metal) तथा अधातु (non-metal) को 


जानना होगा जिससे आपको रसायनिक प्रतिक्रिया को संतुलित करने में आसानी होगी। तो चलिए पहले धातु और अधातु को जान लेते हैं।

परिचय

Metals and Non-metals



Physical Properties of metals

  • Metals are bright and solid.
  • These are the directors of electricity and heat.
  • The metals are tiny.
  • Metals are ineffective.
  • Metals are sound.





Non-metals are carbon, sulfur, oxygen, hydrogen and iodine non-metals.


Physical properties of non-metals




  • Metals are not solid and bright.
  • They are not good conductors of heat and electricity.
  • Metals are not tensile.
  • Metals are not precocious.
  • Metals are not sound, meaning they do not sound sound on the beat
  • Non-metals are either solid except for bromine or gas, bromine is liquid.



Some other properties of metals and non-metals



All metals are found in solid state at room temperature except Mercury.

Mercury is found in the liquid state at room temperature.

Gallium and Cesium are two such metals which have very little melting point, they are melted by keeping them on the palm.

Iodine is an unsteady but it is bright.

Base metals (lithium, sodium and potassium) are so soft that they can be cut with knives, their density and melting point are low.


और भी मैं metal तथा non metal का लिस्ट नीचे दे दे रहा हु इसके symbols के साथ जिससे आप को और भी आसानी हो balance करने में।
Metals:- ( Zn, Cu, Na, Al, Li, K, Mg, Be, Ni, Ba .... Etc.)
Non-metals:- (C, S, Cl, N, P, F, He, Ne, Ar, Br.... Etc.)
यह भी याद रखिये कि oxygen (o), और Hydrogen (H) भी nonmetals हैं।
अब इतना जानने के बाद हम समीकरण को अच्छे से संतुलित कर सकते हैं।


दोस्तों समीकरण को संतुलित करने के लिए हमे निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार हैं-
1. दिए हुए समीकरण में देखेंगे कि इसमें कौन धातु (metals) है। अगर कोई धातु होगा तो पहले इसे संतुलित (balance) करेंगे।
2. धातु को संतुलित करने के बाद अधातु (non- metals) को सन्तुलित (ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को छोड़कर) करेंगे।
दोस्तों याद रखिये कि oxygen (o), और Hydrogen (H) भी nonmetals हैं। लेकिन इन दोनों को छोड़कर अधातु को सन्तुलि करेंगे
3. दोस्तों अब दिए हुए समीकरण में oxygen को सन्तुलि (balance) करेंगे।
4. यह तीनों को balance करने के बाद अब हम hydrogen को balance करेंगे।
"दोस्तों अब आप तो यह जान चुके कि समीकरण को सन्तुलित करने के लिए क्या करते हैं। लेकिन एक और बात याद रखियेगा कि जब आप धातु और अधातु को balance करलेंगे (ऑक्सिजन और हाइड्रोजन को छोड़कर) तो उसके बाद आप oxygen को balance करेंगे फिर हायड्रोजन को करेंगे।"
दोस्तों कहने का मतलब यह है कि-

(a). पहले धातु को सन्तुलित करेंगे।
(b). धातु के बाद अधातु को संतुलित करेंगे।
(c). अब दोनों को संतुलित करने के बाद oxygen को सन्तुलित करने में हो सकता है कि धातु और अधातु असन्तुलित (unbalance) हो जाये, तो फिर से धातु और अधातु को संतुलित करेंगे।
(d). यह तीनों धातु, अधातु और ऑक्सीजन को balance करने के बाद अब Hydrogen को balance करेंगे। Hydrogen को balance करते हुए भी हो सकता है कि धातु, अधातु और ऑक्सीजन में से कोई असन्तुलित हो जाये लेकिन आप इन तीनो को संतुलित करते हुए hydrogen को संतुलित करेंगे।

चलिए अब एक example से समझते हैं।
Q.1. CuO + NH3 → Cu+N+H2
(याद रखिये दिए गए समीकरण में पहले धातु ,अधातु,ऑक्सिजन इन तीनो को balance करने के बाद हायड्रोजन को balance करेंगे )



Step 1
CuO + 2NH→Cu + N2 + H2O
 हमने ऊपर पढ़ा की पहले धातु को बैलेंस कहते हैं इसलिए हम लोग यहां पर धातु को पहले बैलेंस करेंगे,  देख रहे हैं कि एरो के लेफ्ट साइड में कॉपर (Cu) एक धातु है और यह सिर्फ एक है तो देखेंगे कि राइट साइड में भी  एक Cu होना चाहिए, हम देख रहें  कि right side में भी कॉपर. (Cu) एक ही है इसलिए यहां पर कॉपर जो कि धातु है हमें बैलेंस दिख रहा है इसलिए यह जैसा है वैसा ही रहने देंगे क्योंकि यह पहले से ही बैलेंस है।

Step 2 
CuO + 2NH→Cu + N2 + 3H2O
जैसा कि हमने सबसे पहले यह बताया था कि किसी भी इक्वेश्चन में सबसे पहले धातु को बैलेंस करेंगे अगर इक्वेशन में धातु है तो, नहीं तो अधातु को करेंगे लेकिन अब यहां पर अधातु है इसलिए इसको धातु के बाद बैलेंस करेंगे..! 
 (जैसा कि आपको मालूम है एरो के लेफ्ट साइड को रिएक्टेंस कहते हैं और ए रो के राइट साइड को प्रोडक्ट कहते हैं।)
यहां ह हमने देखा कि रैक्टन्से लेफ्ट साइड में एक N है लेकिन राइट साइड में Nहै। इसलिए Nको बैलेंस करने के लिए हमने N के आगे 2 से गुणा किया है मैन 2 को लाल रंग से हाईलाइट किया है और अब यहां पर हम देख रहें है N balance हो गया ।

Step 3
जैसा कि हम लोगों को मालूम है पहले धातु को बैलेंस करते हैं उसके बाद अधातु को बैलेंस करते हैं। अब इसके बाद करेंगे अब करेंगे ऑक्सीजन को ऑक्सीजन को करने के लिए देखेंगे ऑक्सीजन दोनों साइड में कितना है अगर दोनों साइड में एक एक हैं तो यह पहले से ही बैलेंस है हम इसे अब बैलेंस नहीं करेंगे और इस इक्वेशन में ऑक्सीजन देख रहे हैं बैलेंस है।
Note : (step 3 में हमलोग ऑक्सिजन (O) को बैलेंस करते हैं इसलिये अब O को बैलेंस करेंगे।



Step 4


3CuO + 2NH→Cu + N2 + 3H2O

3CuO + 2NH→3Cu + N2 + 3H2O

3CuO + 2NH3Cu + N2 + 3H2O
अब यह पोस्ट पूरी तरह से सन्तुलित हो चुकी है।



दोस्तों आज के पोस्ट में हमने आप को बताया कि रसायनिक अभिक्रिया को कैसे सन्तुलित करते हैं।

आप को यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट कर के बताएं। कृपया लाइक और शेयर जरूर करें। धन्यवाद।

Please Wait... updating.


Post a Comment

0 Comments