नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम बात करने वाले है लिब्रे ऑफिस ड्रा सॉफ्टवेयर के बारे में। पहले जो हम MS Paint का इस्तेमाल करते थे वही सॉफ्टवेयर अब लिब्रे ऑफिस में Draw नाम से कर दिया गया है और इसमें बहुत सारे नए फीचर ऐड किए गए हैं आज हम उसी के बारे में आप लोगों को विस्तार पूर्वक इंट्रोडक्शन देंगे। और हां दोस्तों इसमें से कुछ सवाल भी सीसीसी में आ सकते है जिन्हे जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है जैसे-
- लिब्रे ऑफिस ड्रा की ज़ूम इन परसेंट क्या है?
- लिब्रे ऑफिस ड्रा में कितने मेनू मौजूद है?
ऊपर दिए हुए सवाल पूछे जा सकते है और हो सकता है सवाल कुछ अलग भी हो इसलिए आप से रिक्वेस्ट है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
यहाँ हमने यूजर इंटरफ़ेस को 10 भागो में किया है और उसी के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Introduction to Draw
- Title Bar: इस बार में आपके फाइल का नाम दिखाया जाता है जो कि सॉफ्टवेयर के सबसे ऊपरी भाग में होता है। यदि आप फाइल को सेव नहीं किये रहते है तब untitled1 लिखा रहेगा जैसे ही आप किसी नाम से सेव करते है untitled1 की जगह आपका लिखा हुआ फाइल नाम जैसे "Mgs Gyan Books.odg" दिखने लगता है।
- Close/Minimize/Maximize/Restore Down: जैसा की आपको पता होगा इसके काम के बारे में यदि फिर भी आप नहीं जानते है तो पढ़े।
- Close क्लोज का काम किसी भी एप्लीकेशन को बंद करने के लिए होता है
- Minimize मिनीमाइज का मतलब छोटा करना इसका काम किसी भी सॉफ्टवेयर को छोटा करके टास्क बार में लाना होता है।
- Maximize इसका काम सॉफ्टवेयर को Full Screen करना होता है।
- Restore Down इसका काम full screen से थोड़ा छोटा रखने के लिए होता है।
- Menu Bar/Tab इसको मेनू बार या टैब के नाम से जाना जाता है जिसमें फॉर्मेटिंग से संबंधित कमांड दिए हुए रहते हैं। जिसका इस्तेमाल हम इसे ओपन करके अपने अनुसार कर सकते है। इसमें टोटल 10 मेनू है। दिए हुए मेनू कुछ इस प्रकार है- File, Edit, View, Insert, Format, Page, Shape, Tools, Windows, Help.
- Standard Toolbar स्टैंडर्ड टूल बार में नया पेज इन्सर्ट करना, एक्जिस्टिंग फाइल को ओपन करना, सेव करना, प्रिंट, एक्सपोर्ट आदि जैसे विकल्प दिए होते हैं।
- Close Document खुले हुए डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए प्रयोग करते है। यह ऊपर बताए गए क्लोज से अलग है। क्लोज का कार्य सॉफ्टवेयर को बंद करना है और Close Document का कार्य सिर्फ डॉक्यूमेंट को बंद करना है।
- Tool Box इसके अंदर ढेर सारे टूल्स मौजूद होते हैं जिसमें अलग-अलग शेप जैसे रैक्टेंगुलर, एलिप्स, लाइन और एरो फील कलर, आउटलाइन कलर, 3D ऑब्जेक्ट आदि जो कि हम अपने पेज पर ड्रा कर सकते है साथ ही उसमे फील कलर और आउटलाइन कलर भी ऐड कर सकते है।
- Ruler Bar यह दो प्रकार के होते है एक हॉरिजॉन्टल और दूसरा वर्टिकल। इसका कार्य सिर्फ हमारे लिए हुए पेज को मापन और मार्जिन के अनुसार साइज देखने के लिए किया जाता है और साथ ही हम अपने किसी ऑब्जेक्ट को माप सकते है।
- Side Bar Setting जो कमाण्ड मेनू में दिया है वही कमाण्ड शॉर्टकट के रूप में दाएं साइड में दिया हुआ है। इसके मदद से आप किसी कार्य को Quickly कर सकते है। इसमें आपको अलग-अलग फॉर्मेटिंग जैसे टेक्स्ट फॉर्मेट, शेप फॉर्मेट, आदि सेट कर सकते है जो कि प्रॉपर्टीज विकल्प यानि साइडबार सेटिंग का पहला विकल्प होता है। इसके अलावा और भी मौजूद है जिनका नाम यह है-
- Properties
- Shapes
- Styles
- Navigator
- Vertical, Horizontal Scroll Bar इसके अंतर्गत दो ऑप्शन आते है जो निम्न है-
- Vertical Scroll Bar इसका प्रयोग पेज को ऊपर नीचे करने के लिए करते हैं।
- Horizontal Scroll Bar इसका प्रयोग पेज को दाएं बाएं करने के लिए प्रयोग करते हैं।
- Status Bar स्टेटस बार में हमारे द्वारा ड्रा किये गए किसी शेप की साइज देखने और ज़ूम इन ज़ूम आउट जैसे विकल्प दिए होते है।
- Next Previous Button इस बटन का प्रयोग एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए प्रयोग करते हैं इसमें आगे या पीछे जा सकते हैं।
- Zoom in/Zoom Out इसकी मदद से पेज को जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं इसमें जूम इन परसेंटेज है 3000 और जूम आउट परसेंटेज 5 है।
0 Comments
Comment Related Post
Emoji