रमज़ान की परम्परा के क़ायल हुए ब्रिटिश सांसद ने कहा,”मैं भी रोज़े रखूँगा” The British MP, a convict of the Ramadan tradition, said, "I will also keep fast"

रमज़ान की परम्परा के क़ायल हुए ब्रिटिश सांसद ने कहा,"मैं भी रोज़े रखूँगा”


लन्दन: ब्रिटेन दुनिया के उन देशों में माना जाता है जहाँ हर धर्म का विशेष सम्मान किया जाता है. हालाँकि पिछले कुछ सालों में यहाँ दक्षिण पंथी गुटों का विस्तार हुआ है लेकिन
अभी भी वो बहुत कमज़ोर ही हैं और पंथ-निरपेक्ष लोग ऐसे लोगों को आगे नहीं बढ़ने दे रहे. इस्लाम का पवित्र महीना रमज़ान शुरू हो गया है. इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोज़े रखते हैं और इबादत करते हैं. मुसलमानों के अलावा कई दूसरे धर्म को मानने वाले लोग भी रोज़े रखते हैं.

कई बार ये रोज़े महज़ इसलिए होते हैं क्यूंकि वो अपने किसी मुस्लिम साथी का सम्मान करना चाहते हैं तो कई बार इसलिए भी होते हैं क्यूंकि उन्हें ये परम्परा बहुत पसंद आती है.ब्रिटिश सांसद पॉल ब्रिस्टो भी रमज़ान की परम्परा से बेहद ख़ुश हैं और इसलिए वो भी रमज़ान महीने के पहले हफ़्ते में रोज़े रखेंगे. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम नहीं हैं लेकिन उनके लिए ये महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उनके शहर पीटरबरौ में 20,000 मुसलमान रहते हैं और वो उनके साथ अपना अनुभव बाँटना चाहते हैं.


कंज़रवेटिव पार्टी के नेता ब्रिस्टो ने बताया कि मुसलमान हालाँकि रमज़ान में रोज़े इसलिए रखेंगे क्यूंकि ये उनके धर्म का हिस्सा है लेकिन सेल्फ़-डिसिप्लिन, सैकरीफ़ाइस, और सहानुभूति सभी को समझने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि ये किसी धर्म तक सीमित चीज़ नहीं है. पीटर ने कहा कि हालाँकि ये उनकी मानसिक क्षमता का टेस्ट होगा, ये साथ ही अपनेपन का एहसास भी कराता है. उन्होंने कहा कि वो एक वीडियो डायरी बनायेंगे जिसमें वो अपने रोज़ों को रिकॉर्ड करेंगे.

Please Subscribe my YouTube channel:👉 https://youtube.com/c/StudyPMC



Post a Comment

0 Comments